सीवान : बड़हरिया में बकरीद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
सीवान में शनिवार को बड़हरिया थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के संवेदनशील जगहों की चर्चा की गई.
प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व के कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए बकरीद पर्व को शांति और भाईचारे के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाना चाहिए. कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर नमाज का प्रतिबंध रहेगा. सभी लोग अपने घरों में नमाज अदा करेंगे. सभी लोगों के सहयोग से ही शांति कायम रखने का प्रयास होता है ऐसा कोई कार्य बातचीत नहीं होनी चाहिए जिससे किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे. अफवाह से दूर रहे सोशल मीडिया पर आने वाली अफवाहों को फॉरवर्ड ना करें.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी संवेदनशील जगहों पर मौजूद रहेगी. उन्होंने उपस्थित लोगों से शांति बनाए रखने की सहयोग की अपील की. पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद एवं पूर्व प्रमुख फहीम आलम ने कहा कि बड़हरिया का इतिहास रहा है कि हिंदू-मुस्लिम हर पर्व एक साथ मनाते हैं.
मौके पर एसआई राजेश कुमार, बड़हरिया अंचलाधिकारी के अनुपस्थिति में सीआई बच्चा लाल यादव, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, जिला पार्षद जुल्फिकार अहमद उर्फ मिठू व बाबू, पूर्व प्रमुख फहीम आलम, सरपंच हाजी साहब, पूर्व सरपंच अली असगर, उप मुखिया सोनू उर्फ सेराज अहमद, मकसूद आलम आदि मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.