सीवान : बड़हरिया में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
सीवान में बड़हरिया थाना परिसर में मंगलवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजस्व अधिकारी राकेश आनंद एवं एसआई पंकज कुमार पांडेय ने की. इस दौरान एसआई भारती कुमारी, पीएसआई दुर्गा कुमारी, राहुल तिवारी उपस्थित थे.
बैठक में उपस्थित सदस्यों से बकरीद को लेकर सलाह परामर्श लिया गया. शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि बडहरिया थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद का पर्व मनाया जाता है. इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद का पर्व मनाया जाएगा. मौके पर अंचला अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पर्व चाहे जिस समुदाय का हो शांति और भाईचारे के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए. सभी लोगों के सहयोग से ही शांति बरकरार रखा जा सकता है. पर्व में किसी तरह कोई कदम ना उठाएं ताकि दूसरे समुदाय के लोगों पर ठेस पहुंचे.
वहीं एसआई पंकज कुमार पांडेय ने बकरीद पर्व को शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि त्योहार के दौरान असामाजिक तत्व पर कड़ी नजर रखी जाएगी. मौके पर भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरि, पूर्व मुखिया वीरेंद्र शाह, अनुरंजन मिश्रा, रिंकू तिवारी, मुखिया फस्सीजामा, बशीर खान, जकारिया खान, रहीमुद्दीन खान, इम्तियाज अहमद खान, सुनील कुमार चंद्रवंशी, तारकेश्वर शर्मा, प्रेम प्रकाश सोनी, लियाकत अली, कामरेड नेता कलामुद्दीन अहमद, मोहम्मद एकरामुल, सरपंच झगडू चौधरी, विनोद कुमार व अनिकेत तिवारी समेत दोनों समुदायों के सैकड़ों लोग शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.