Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में पंचायत समिति की बैठक संपन्न, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

सीवान के बड़हरिया प्रखंंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून ने किया तो संचालन बीपीआरओ सूरज कुमार ने किया. बैठक में समिति सदस्योंं द्वारा स्वास्थ्यय, शिक्षा, आंगनबाड़ी, बिजली विभाग में हो रही अनियमितता को समिति सदस्य ने मुद्दा उठााय.

उप प्रमुख रामकली देवी तथा राधिकाा देवी ने आरोप लगाया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने कार्यप्रणाली में सुधार नहीं ला रहे हैं और शिक्षा व्यवस्था बे पटरी होती जा रही है. वहीं कुछ पंचायत समिति सदस्यों ने शिक्षा व्यवस्था में रुपया वसूली का भी आरोप लगाया. इस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर झा ने अपनी सफाई पेश की. वहीं एक पंचायत समिति सदस्य जुनैद रिजवी ने चौकी हसन पंचायत केे मुर्गिया टोला प्राथमिक विद्यालय तथाा भदाय प्राथमिक विद्यालय का मुद्दा उठाया कि कहीं 48 बच्चों पर आठ शिक्षक हैं तो कहीं 168 बच्चों पर दो शिक्षक हैं. इस तरह प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जमकर खिंचाई की गई. अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई.

पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, बिजली विभाग के कनीय अभियंता तथा कई पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए थे. इसके साथ ही बड़हरिया आंगनबाड़ी के सीडीपीओ केशव कुमार भी उपस्थित नहीं हुए थे. इस पर उपस्थित सदस्यों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. इस प्रकार सदस्यों ने बिजली विभाग की लापरवाही तथा कनीय अभियंता के फोन रिसीव नहीं करने का मुद्दा भी जमकर उठाया. सदस्यों ने बड़हरिया में हो रहे पानी के प्रदूषण और प्रदूषित पानी की जांच के लिए टीम बनाने की मांग की.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर झा ने कहा कि विद्यालय स्थाई समिति की बैठक तथा नियोजन इकाई की बैठक कर समस्याओं को दूर किया जाएगा. इस पर उपस्थित सदस्य संतुष्ट नहीं हुए सदस्यों का आरोप था कि. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्य प्रणाली के चलते बड़हरिया में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं और विद्यालय समय से खुलता नहीं है. मध्याह्न भोजन योजना में लूट मची है. बच्चों का भविष्य अंधकार में हो रहा है.

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रीमा खातून, उप प्रमुख रामकली देवी, डीपीआरओ सूरज कुमार, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड शिक्षाा पदाधिकारी शिव शंकर झा, प्रखंड कृषि पदाधिकाारी कृष्ण कुमार मांझी, एसआई राज कुमार कश्यप, स्टेट बैंक प्रबंधक शशि भूषण कुमार पीएचडीीी के जेईई पंकज कुमार, कार्यपालक सहायक चित्रांश जी, समिति सदस्य मधुप मिश्रा, मुखिया संजय प्रसाद, चंद्रमा राम, राजीव सिंह, राधिकाा देवी, मुन्न्ना सिंह, अनिल सिंह, मकसूद आलम, पप्पू खान सहित सहित कई लोग उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.