Abhi Bharat

सीवान में पुलिस संस्मरण दिवस पर वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शनिवार को पुलिस लाइन मैदान में पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया. जहाँ पुलिस कर्मियों द्वारा अपने उन सह-कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने पिछले एक वर्ष के दौरान देश में अमन-चैन, भाई-चारा व सामाजिक सहिष्णुता बनाए रखने के क्रम में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दे दी.

इस मौके पर सीवान के एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने शहीद हुए पुलिस के जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह देश और हम देशवासी इनके बलिदान के समक्ष नतमस्तक हैं.  हम सभी इनके ऋणी रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस दिवस का ऐतिहासिक प्रसंग है कि आज ही के दिन वर्ष 1959 भारत चीन सीमा पर लद्दाख की बर्फीली ऊंचाई के बीच हॉट स्प्रिंग्स नामक स्थल पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक छोटी टुकड़ी पर चीनी आक्रमणकरियो ने अचानक हमला कर दिया. वहां देश की सीमा रक्षा पर तैनात पुलिस के 11 बहादुर जवानों ने अंतिम साँस तक लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी.

गौरतलब है कि 1961 के पुलिस महानिरीक्षको के सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया कि इस दिन को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाय और तब से यह गौरवपूर्ण परम्परा नियमित रूप से निभाई जा रही है. पिछले वर्ष भारत में 370 पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य निर्वहन की बलिवेदी पर अपने प्राणों कि आहुति दी. जिसमे बिहार में 12 पुलिस कर्मी भी वीरगति को प्राप्त हुए.

 

You might also like

Comments are closed.