Abhi Bharat

सीवान के पचरुखी रेलवे स्टेशन से देसी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

कुमार विपेंद्र

सीवान के पचरुखी में शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिर भी अवैध शराब के धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ ही जा रहे हैं. शनिवार को फिर पचरुखी पुलिस ने दो लोगो को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

बताया जाता है यहाँ पर अवैध शराब के कारोबारी अपने धंधे को जारी रखने और पुलिस की नजर से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. चन्द दिनों पहले पुलिस के लोगो वाले वाहन से भी शराब की डिलिवरी किये जाने की बातें भी सामने आयी है. सूत्रों की माने तो पचरुखी थाना क्षेत्र में देशी और विदेशी दोनों तरह के शराब के शौक़ीन हैं और शराब के शौकीनों तक शराब मुहैया कराने वाले सप्लायर भी. ये बात दीगर है कि शराबबंदी में शराब के सप्लायरों को थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी होती है.

बरहाल, स्थानीय पुलिस भी शराब के सप्लायरों की टोह में हमेशा लगी दिख रही है. इसमें काफी हद तक पुलिस को सफलता भी मिल रही है. शनिवार को पचरुखी रेलवे स्टेशन से 11 बोतल देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक पचरुखी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रामदेव सिंह और बरियारपुर निवासी शम्भु महतो 11 बोतल देशी शराब बुलेट नम्बर वन के साथ जैसे ही पचरुखी स्टेशन पर पहुचे. पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

You might also like

Comments are closed.