सीवान के पचरुखी में महुआ शराब की 130 पाउचों के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
कुमार विपेंद्र
सीवान के पचरुखी में रविवार को पुलिस ने देसी महुआ शराब के साथ दो धंधेबाजो को गिरफ्तार कर लिया. घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी बाजार की है.
बताया जाता है कि पचरुखी पुलिस को शराब लाये जाने की गुप्त सुचना मिली थी जिसके बाद पुलिस सजग होकर बाजार में शराब और उसके धंधेबाजो की तोह में लग गयी थी. वहीँ शाम के चार बजे के करीब बाजार में दो युवक दो बड़े बड़े बैग लिए नजर आये जिसके बाद पुलिस को दोनों पर संदेह हुआ और पुलिस ने उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान दोनों के बैग से देसी महुआ चुलाई शराब की 130 थैलियां बरामद हुयी. सभी थैलियों में 200 एमएल महुआ चुलाई शराब भरकर उसे रबड़ बंद से पैक किया गया था.
घटना के सम्बन्ध में पचरुखी थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद शराब करीब 26 लीटर है. वहीं पकडे गये दोनों युवक पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी गाँव निवासी ही बताये जा रहे हैं. जिनके नाम संजय महतो और मोहन महतो हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों स्थानीय स्टार पर हीं कहीं निर्माण किये जा रहे महुआ चुलाई शराब की इन पैकटो को लेकर बिक्री करने के उद्देश्य से ला रहे थे. फिलवक्त पुलिस दोनों से शराब निर्माण के ठिकाने के बारे में पूछताछ कर रही है.
Comments are closed.