Abhi Bharat

सीवान की पचरुखी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन चोरों को किया गिरफ्तार

कुमार विपेंद्र

सीवान में पचरुखी थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरी की गयी वक बाइक को बरामद भी किया है.

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सुपौली गांव से मंगलवार की रात्रि चोरो ने एक मोटरसाईकिल की चोरी की. मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और जांच के दौरान पचरुखी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सुपौली गाँव के ही राकेश यादव को गिरफ्तार किया. जिससे पुलिस ने पूछताछ किया तो इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की कलई खुल गई. पुलिसिया पूछ-ताछ में राकेश यादव ने बताया कि चोरी की बाइक को बेचने के लिए दी गई थी. बाइक बेचने के एवज में पचरुखी निवासी राजन साह को 10 हजार रूपये देना तय था. राजन साह ने चोरी की उक्त बाइक को फलपुरा निवासी प्रिंस मिश्रा के घर छिपा दिया था.

वहीं पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए चोरों को यह बात समझ में आ गई थी कि यदि समय रहते बाइक को ठिकाने नहीं लगाया गया तो सभी पकड़े जाएंगे. इसलिए तीनों शातिर चोरों ने एक राय होकर बाइक को काटकर बेचने की योजना बना ली थी लेकिन, इसी बीच राकेश यादव की गिरफ्तारी हो गई राकेश यादव की निशानदेही पर पचरुखी बाजार से राजन साह को गिरफ्तार किया गया और प्रिंस मिश्रा को फलपुरा गांव से पकड़ा गया।चोरी के तीनों आरोपितों को शनिवार को जेल भेजा दिया गया.

You might also like

Comments are closed.