सीवान के पचरुखी में चोरों ने मचाया आतंक, सुपौली के बाद अब चांदपुर में लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ
कुमार विपेंद्र
सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे चोर अब बेख़ौफ़ हो चले हैं. 19 अगस्त को सुपौली में हुई चोरी की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि गत रात चांदपुर गांव में एक और बड़ी चोरी की वारदात हो गई. चोरी की इस वारदात में चोरों ने नगदी समेत करीब पांच लाख की संपत्ति चुरा ली.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात चांदपुर गांव निवासी संजय यादव उमस भरी गर्मी के कारण पुरे परिवार के साथ छत पर सोये हुए थे. इसी बीच मध्य रात्रि में उनके घर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर में प्रवेश कर गए और पांच बक्से, एक आलमीरा, 32 हजार नगद रुपये व सोने-चांदी के करीब 32 थान आभूषण समेत करीब पांच लाख रूपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर गए.
चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर संजय यादव के घर से करीब 500 मिटर की दुरी पर ही सामान बांट लिए और किसी को कानोकान खबर तक नहीं लगी. गृह स्वामी संजय यादव के मुताबिक चोर करीब दर्जन भर से ज्यादा रहे होंगे. क्योंकि इतने सामान कम लोगों के बस की बात नहीं है. वहीं पुलिस संजय यादव के आवेदन पर मामले की पड़ताल कर रही है.
Comments are closed.