Abhi Bharat

सीवान के पचरुखी में रास्ता विवाद को लेकर सरपंच व महिला के बीच मारपीट, दोनों पक्ष ने थाना में दिया आवेदन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के सरौती गांव में एक महिला ने पचरुखी सरपंच संघ के अध्यक्ष पर मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. आरोप के मुताबिक सरौती पंचायत के सरपंच कन्हैया साह और उनके बेटे लालबाबू साह तथा भतिजा जगदेव साह ने मंगलवार की रात हरवे हथियार से लैश होकर गांव के ही फुलेसरी देवी के घर जाकर मारपीट की और अभद्र व्यवहार भी किया. फुलेसरी देवी के मुताबिक उसके जमीन पर दबंग सरपंच कन्हैया साह द्वारा कब्जा भी कर लिया गया है और गाय के खाने का नाद भी फोड़ दिया गया है.

उधर सरपंच कन्हैया साह ने भी पचरुखी थाना में एक आवेदन देकर फुलेसरी देवी पर गाली-गलौज, मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा है कि फुलेसरी देवी और उसके परिवार वालों ने सार्वजानिक सड़क जाम कर दिया है. जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मंगलवार की रात जब सरपंच कन्हैया साह अपने पचरुखी के आवास से सरौती स्थित घर के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में सड़क जाम करने को लेकर विवाद हो गया.

वहीं पचरुखी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामला भूमि विवाद से सम्बंधित प्रतीत हो रहा है. मामले की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

You might also like

Comments are closed.