Abhi Bharat

सीवान : सामुदायिक भवन को हो रहा था ऐसा उपयोग कि पुलिस भी देखकर रह गयी दंग

कुमार विपेंद्र

सीवान में शराबबंदी के बाद लोग जहाँ दुसरे नशे से अपनी तलब को शांत कर रहे हैं. वहीं जुआ भी पुराने नशेड़ियों के लिए एक विकल्प के रूप में उभर कर सामने आ रहा है. खासकर दिवाली पर्व को लेकर हर जगह जुए के अड्डे खुल गये हैं. मंगलवार की रात पचरुखी थाना पुलिस ने एक ऐसे ही जुए के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगो को जुआ खेलते रंगे हाथ धर दबोचा. पुलिस ने वहां से नकदी रुपयों के साथ साथ प्लेयिंग कार्ड्स और सिगरेट के पैकेट्स भी बरामद किया है.

बताया जाता है कि पचरुखी थाना पुलिस ने मंगलवार की रात एक जुए के अड्डे पर छापेमारी कर जुआ खेलते नगदी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिफ्तार पांचों जुआड़ी पचरुखी के ही रहने वाले हैं. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एसपी सीवान के निर्देश पर जुआड़ियों के विरुद्ध अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार की रात पुलिस ने पचरुखी पंचायत के एक सामुदायिक भवन पर छापेमारी की जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और जुआ के लिए रखे 7100 रूपये बरामद किये गए.

गिरफ्तार राजू कुमार, धूमन कुमार, जमशेद अली, मुकेश प्रसाद और चंदन प्रसाद हैं. पांचों जुआड़ी पचरुखी के गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. फिलवक्त गिरफ्तार जुआड़ियों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.

You might also like

Comments are closed.