Abhi Bharat

पढ़िए : शादी समोह में गये युवक ने खाया जहर, गंभीर हालत में पटना रेफर

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में आपसी रंजीश में एक 18 वर्षीय युवक को जहर खिलाने की घटना घटी है. युवक को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. घटना गुरूवार की रात 08:30 बजे के करीब पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली शेख पट्टी गाँव की है.
पीड़ित युवक का नाम पिंटू यादव है जो जसौली शेख पट्टी गाँव के स्व हाकिम यादव का बीटा बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, पिंटू गुरूवार की शाम पचरुखी थाना क्षेत्र के ही गोपालपुर गाँव में एक शादी समारोह में शिरकत करने गया था. जहाँ से रात के साढ़े आठ बजे जब वह खाना खाकर वापस घर आया तो उसकी हालत अचानक से बिगड़ने लगी. उसके मुंह से सफ़ेद झाग निकलने लगा और वह फर्श पर गिरकर ऐंठन मारने लगा.
आनन-फानन में घर वालो ने पहले उसे पचरुखी प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया जहाँ से उसे सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल लाये जाने पर चिकित्सकों ने उसकी स्थित को देखते हुए उसे वहां से भी पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद उसे एम्बुलेंस द्वारा पटना भेजा गया.
युवक की विधवा मान फूलमती देवी की माने तो, शादी समारोह में गये कुछ लोगों ने उसे आपसी रंजिश में विषपान करा दिया. फूलमती देवी का कहना है की भूमि विवाद को लेकर उनलोगों की कुछ लोगों से पुरानी रंजीश चली आ रही है.
You might also like

Comments are closed.