सीवान के पचरुखी में सड़क पर जलजमाव को लेकर लोगों ने किया हंगामा
कुमार विपेंद्र
सीवान के पचरुखी मठिया और मखनुपुर मठिया के बीच से गुजरने वाली सड़क पर गोबर की सड़ान्ध लिए भारी जलजमाव है. लेकिन, इस सड़क की सुधी लेने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों की माने तो दो पंचायतों के बीच सड़क होने के नाते दोनों पंचायत के जनप्रतिनिधि यह कहते हुए पल्ला झाड़ लेते हैं कि यह सड़क हमारे पंचायत में नहीं है. सड़क के दोनों तरफ दोनों पंचायतों की घनी आबादी है. प्रतिदिन करीब पांच हजार ग्रामीणों को इस सड़क से होकर पचरुखी बाजार आना-जाना होता है.
पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के मखनुपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले रोड पर हुए जलजमाव से लोग आजिज आ चुके हैं. महीनो से लगे इस जलजाव का कोई निदान नहीं निकलने से शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने स्थानीय मुखिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही पचरुखी बीडीओ पर भी निशाना साधा. जिला पार्षद जयकरन महतो का कहना है कि ग्रामीणों ने कई बार इस बात की शिकायत स्थानीय बीडीओ और मुखिया से की पर कोई सुनने को तैयार ही नहीं है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मखनुपुर गांव में एक जलाशय है, जहां पुरे गांव से निकला हुआ पानी गिरता था. लेकिन, उक्त जलाशय भी लगभग अपना अस्तित्व खो चुका है. क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व जलाशय के एक बड़े हिस्से पर अपना कब्जा जमाकर उसमे अवैध निर्माण भी करा लिए हैं. बाकी हिस्सा साफ-सफाई के आभाव में विलुप्त होने के कगार पर है. लोगों का कहना है कि जलाशय की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के नाम पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार पैसों का उठाव भी किया जा चूका है. लेकिन, धरातल पर कोई विकास नहीं हुआ. नतीजतन, गांव से पानी का निकासी नहीं हो पाता है और बिच सड़क पर ही घुटने तक जल जमाव हो गया है. राहगीर गिरते-पड़ते किसी तरह आते-जाते हैं. मखनुपुर और पचरुखी मठिया के सैकड़ो ग्रामीणों के पैर में पानी लगने के कारण इन्फेक्शन हो गया है. स्थानीय निवासी ओमशंकर नाथ पांडेय और धनंजय पांडेय बताते हैं कि लोगो को जलजमाव के इस पानी से महामारी फैलने का भय शता रहा है।गोबर और पानी की सड़ान्ध से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
वहीं जब इस संबंध में पचरुखी बीडीओ इस्माइल अंसारी से उनका वक्तव्य जानने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया. स्थानीय मुखिया देवनाथ साह का कहना है कि मेरे बस की बात नहीं है. ग्रामीण सम्बंधित पदाधिकारियों को कई बार आवेदन दे चुके हैं. आप सभी उन्हीं लोगों से बात कीजिये. हंगामा करने वालों में पुन्यदेव प्रसाद, हसरत हुसैन, देवनाथ प्रसाद, लाखदेव भगत, छोटे अली, अलियास हुसैन, सविता देवी, मीना देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Comments are closed.