पचरुखी आरटीपीएस काउंटर पर लोगों ने किया हंगामा, विधायक पुत्र ने लगाया बदइन्तेजामी का आरोप
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के पचरुखी प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष और जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के पुत्र संजय सिंह ने पचरुखी प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर पर बदइन्तेजामी का आरोप लगाया है. मंगलवार को संजय सिंह पचरुखी के आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचे थे जहाँ साढ़े ग्यारह बजे तक उन्होंने आरटीपीएस काउंटर को बंद पाया. वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष को देख मौके पर सुबह से पहुंचे जरुरतमन्द लोगों ने उनसे शिकायत करते हुए स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
लोगों का कहना था कि हर रोज सुबह पांच बजे से ही दूर-दराज की सैकड़ों महिलाएं और युवा अपने घरों से बिना खाये-पिए आकर लाइन में लग जाते हैं. न तो यहां ढंग के शेड की व्यवस्था है और न ही शुद्ध पेयजल की. ग्रामीण धुप और वर्षा में खड़े होने को मजबूर रहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा नही है कि लाइन में लग जाने भर से आपका काम हो जायेगा यहाँ चढ़ावा भी देना होता है. लोगों ने यह भी बताया कि यहां जो लोग पैसे देते हैं उन्ही का काम होता है अन्यथा शाम तक लाइन में लगे होने के बावजूद भी बिना काम हुए लौटना भी पड़ता है. पचरुखी आरटीपीएस काउंटर दलालों का अड्डा बन चूका है।
लोगों की शिकायत और काउंटर को बंद पड़ा देख संजय सिंह ने पचरुखी सीओ गिन्नी लाल प्रसाद को दर्जनों बार फोन लगाया परंतु, सीओ ने उनका फोन रिसीव नहीं किया. वहीं दोपहर 12 बजे के करीब आरटीपीएस काउंटर कर्मी कार्यालय पहुंचे. विधायक पुत्र ने जब काउंटर देर से खुलने का कारण पूछा तो कर्मियों ने बताया कि हम क्या करें जेनरेटर का लाइट दो बजे दिया जाता है. बगैर बिजली के कोई काम नहीं हो सकता लिहाजा वे लोग काउंटर नहीं खोलते हैं. सीओ द्वारा फोन नहीं उताहाये जाने के बाद संजय सिंह ने इस बात की शिकायत डीटीओ कृष्ना मोहन सिंह और बीडीओ इस्माइल अंसारी से की. वहीं जब विधायक पुत्र के आरोपों के बारे में पचरुखी सीओ गिन्नी लाल प्रसाद से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी तो उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि ये तो जाँच का विषय है.
Comments are closed.