Abhi Bharat

सीवान के जसौली में खेत में घास खाने गयी दर्जन भर बकरियों की मौत, गाँव में मचा कोहराम

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शनिवार को खेत में घास खाने गयी करीब एक दर्जन बकरियों की मौत हो गयी. घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली रगड़हाता गाँव की है. बकरियों की मौत की वजह घास में मिला जहरिया पदार्थ बताया जा रहा है. ऐसी संभवाना जतायी जा रही है कि किसी शरारती तत्व ने खेत में जहरीला पदार्थ छिट दिया था. घटना के बाद से पुरे गों में कोहराम मचा हुआ है.

बताया जाता है कि शनिवार को पचरुखी के जसौली रगड़हाता गाँव में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब गाँव के किसानो की बकरिया खेत में घास खाने के लिए गयी थी. घास खाने के बाद बकरियों के मुंह से सफ़ेद झाग निकलने लगा और वे वहीँ पर अपना शरीर ऐंठ ऐंठ कर डीएम तोड़ने लगी. एक के बाद एक गाँव के किसानो की करीब दर्जन भर बकरियों की मौत हो गयी. अपनी बकरियों को अपनी आँखों के सामने डीएम तोड़ता देख किसान परशान और हत्प्रब्ध रह गये.

बाद जब घटना स्थल का जाकर मुआयना किया गया तो वहां खेत में आटा और चोकर में कोई जहरीला पदार्थ मिला कर फेंका हुआ पाया गया. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गाँव के ही किसी शरारती और असामाजिक तत्व ने जान बुझ कर खेत में आटा और चोकर के साथ जहर मिला कर फेंक दिया था. मरने वाली अधिकतर बकरिया गाँव के गरीब किसान लखपतिया देवी और लक्ष्मीनिया देवी की थी. गाँव में एक साथ बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत से कोहराम मच गया है.

You might also like

Comments are closed.