सीवान के पचरुखी जिला पार्षद ने मांगी रंगदारी, प्राथमिकी दर्ज
कुमार विपेंद्र
सीवान जिला परिषद क्षेत्र संख्या 23 के पार्षद और भाकपा (माले) नेता जयकरन महतो पर शनिवार को रंगदारी का मुकदमा दर्ज हुआ. पचरुखी थाना क्षेत्र के सरौती गांव निवासी हासिम मियाँ ने कोर्ट परिवाद संख्या 1743/17 दर्ज कराया था. कोर्ट के आदेश के आलोक में जिला पार्षद जयकरन महतो समेत चांदीप कुमार साह और मजिंदर साह पर पचास हजार रूपये की रंगदारी मांगने का पचरुखी थाना में ममला दर्ज किया गया.
हासिम मियां ने अपने परिवाद पत्र में कहा है कि उसके घर के छत की ढलाई हो रही थी, तभी मौके पर पहुंच जिला परिषद सदस्य जयकरन महतो ने ढलाई रोक दिया और पचास हजार रुपये रंगदारी की मांग किये. पार्षद ने नही देने पर जान से मारने कि धमकी भी दी. पीड़ित का कहना है कि हमारा पुरा परिवार दहशत में है. वहीं पचरुखी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बातया कि सिवान कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
हालांकि इस संबंध में जयकरन महतो ने बताया कि उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता के चलते उनके प्रतिद्वंदी ये केस करवा रहे हैं. जनता सब कुछ जानती है. गौरतलब हो कि जयकरन महतो और हासिम मियां दोनों लोग पचरुखी थाना क्षेत्र के एक ही गांव सरौती से आते हैं.
Comments are closed.