Abhi Bharat

भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने पचरुखी बीआरसी में जड़ा ताला, कर्मियों को घंटो बनाया बंधक

कुमार विपेंद्र

सीवान के पचरुखी प्रखंड में बुधवार को भाकपा माले ने बीईईओ कार्यालय में तालाबंदी कर कर्मचारियों को घंटो बंधक बनाये रखा. माले कार्यकर्त्ता रसोईया कर्मियों की मांगो के समर्थन में पचरुखी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन देने गये थे लेकिन कार्यालय कक्ष में बीईईओ के मौजूद नही होने से वे भड़क गये और सभी कार्यालय में ताला जड़ सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया.

बताया जाता है कि बुधवार को रसोईया कर्मियों को सरकारी कर्मी घोषित करने, सम्मान जनक वेतन देने और पेंशन लागु करने जैसी विभिन्न मांगो को लेकर भाकपा (माले) द्वारा पचरुखी प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया. धरना के पश्चात् माले कार्यकर्त्ता अपनी मांगो का ज्ञापन बीईईओ को देने के लिए उनके कार्यालय कक्ष में गये लेकिन सयोंगवश बीईईओ सूर्यप्रकाश छुट्टी पर थे. जिसके बाद माले कार्यकर्त्ताओं का आक्रोश फुट पड़ा और उन्होंने पचरुखी बीआरसी को बाहर से बंद कर उसमे ताला जड़ दिया और वहीं बैठ प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान माले कार्यकर्त्ताओं ने बीईईओ सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर डीआरपी अजय कुमार व मध्याह्न भोजन प्रभारी आशा कुमारी ने प्रदर्शनकारियों से वार्त्ता कर किसी तरह बीआरसी का ताला खुलवाया.

मौके पर जिला पार्षद सोहिला गुप्ता, जयकरन महतो, पचरुखी प्रखंड रसोइया संघ की अध्यक्ष कुंती यादव, माले नेता पुण्यदेव प्रसाद, दुली भगत, मालती देवी, चंपा देवी, मुंगालाल साह, देवन्ति देवी, गौरी देवी, बच्चन बाबा, लाखदेव भगत, झारंग माँझी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.