Abhi Bharat

प्रेम प्रसंग में लखनऊ से फरार नेहा खान ने गायत्री बन सीवान में रचाई शादी

कुमार विपेंद्र

सीवान में प्रेम प्रसंग में घर से फरार एक युगल जोड़ा के शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के चीनी मिल कैम्पस स्थित मंदिर की है जहाँ रविवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से भाग कर आये प्रेमी युगल ने हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की.

बताया जाता है कि यूपी लखनऊ के रहने वाले नेहा खान और रामजीवन पाल को कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला और वे दोनों पिछले सप्ताह घर छोड़ दिए. रविवार को विश्वकर्मा पूजा के दिन दोनों प्रेमी युगल सीवान के पचरुखी चीनी मिल मंदिर में शादी के लिए पहुँचे और शादी की इच्छा जाहिर की. मौके पर मंदिर के एक पुजारी और अन्य मौजूद लोगों ने उनके प्यार का सम्मान करते हुए उनकी शादी हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार करा दी. इस दौरान कन्या निरीक्षण, चुमावन, फेरे आदि रस्मों को निभाया गया. नेहा खान शादी से पहले ही अपने पुराने नाम का परित्याग कर गायत्री बन गयी.

नेहा खान से गायत्री बनी नई नवेली दुल्हन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं बालिग हूं और अपने मर्जी से अपने प्रेमी से शादी कर रही हूँ. वहीं उसने ये भी कहा कि मुझे कौम की दिवार कभी भी मेरे प्रेमी से अलग नहीं कर सकती है. वहीं इस संबंध में स्थानीय विधायक श्यामबहादुर सिंह के छोटे भाई ठाकुर अमरजीत सिंह त्यागी का कहना है कि यदि प्रेम से कोई किसी से शादी करता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. समाज में ऐसी शादियों को तरजीह और सम्मान दी जानी चाहिए. मौके पर मौजूद भानू सिंह, भोज सिंह, बबन सिंह, सिपाही साह, मुखिया शैलेंद्र पांडेय, माला देवी समेत दर्जनों लोगों ने दुल्हन को उपहार स्वरूप चूड़ी-बिंदी,नेल पॉलिश समेत नगदी 3500 रुपये दिए साथ ही अमर सुहाग का आशीर्वाद भी दिए.

You might also like

Comments are closed.