Abhi Bharat

पचरुखी में सड़क हादसे में जान गंवाने वाली सबीना के सहपाठियों ने दी श्रद्धांजलि, कोचिंग में शोक सभा का हुआ आयोजन

कुमार विपेंद्र

सीवान के पचरुखी में शनिवार को सड़क दुर्घटना में स्कूली छात्रा सबीना खातून की हुई मौत को लेकर सोमावर को सबीना के कोचिंग सेंटर में शोक सभा का आयोजन हुआ. जहाँ कोचिंग में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से उसकी आत्मा की शांति व शोक-संतप्त उसके परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की.

वहीं कोचिंग सेंटर के संचालक अजय कुमार गुप्ता ने छात्रों को “रुल्स ऑफ़ द रोड” के बारे में जानकारी देते हुए सभी छात्र-छात्राओं को सड़क के बायीं ओर चलने की नसीहत दी. कोचिंग संचालक ने बताया कि सड़क पर चलते समय हमेशा अपने आगे और पीछे आने वाले वाहनों पर ध्यान देनी चाहिए और कभी भी गलत वे में जाकर रोड को क्रॉस नहीं करना चाहिए. साथ ही अगर साईकिल या अन्य किसी वाहन से चल रहे हैं तो सामने वाली गाडी के इंडिकेटर पर हमेशा नजर रखनी चाहिए और खुद को पास लेते समय हॉर्न व घंटी बजाने के साथ साथ इंडिकेटर जला कर ही पास लेना चाहिए. मौके पर रजनीश कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, वाई के पाण्डेय, रवि कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, शारदा कुमारी, गुड़िया कुमारी व आस्था कुमारी समेत कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं मौजूद रहें.

गौरतलब है कि पचरुखी बाजार में बीते शनिवार की सुबह आठ बजे के करीब थाना क्षेत्र के सरौती गाँव निवासी सरीफ मियां की 14 वर्षीय पुत्री सबीना खातून की कोचिंग से पढ़कर घर लौटते समय ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी थी.

 

You might also like

Comments are closed.