Abhi Bharat

सीवान के पचरुखी में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन का चला डंडा, छ: हाईवा व एक जेसीबी जब्त

कुमार विपेंद्र

सीवान के पचरूखी प्रखंड स्थित नैनपुरा गाँव में शनिवार को अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन का डंडा चल गया. प्रशासन के इस कार्रवाई से बालू खनन कर लोगों में हडकंप मच गयी और पुलिस व अधिकारियों को आते देख बालू खनन कर रहे लोग भाग खड़े हुए.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला खनन पदाधिकारी को नैनपुरा गांव के लोगों ने सुचना दिया कि नैनपुरा जिन बाबा स्थान के समीप अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है. सुचना पर पचरुखी सीओ गिन्नी लाल प्रसाद, थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी नैनपुरा ग्राम पहुँचे. सीओ गिन्नीलाल प्रसाद ने तत्काल खनन को रुकवाते हुए खनन में प्रयुक्त छः हाइवा और एक जेसीबी मशीन को जप्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया. इस मामले में किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है. थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने जप्ती सूची बनाने के साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप था कि नियम के विरुद्ध यहां पर बालू का खनन किया जा रहा है. नियमानुसार कहीं भी बिना अनुमती के चार फिट से ज्यादा खुदाई नहीं की जा सकती है पर, नैनपुरा गांव में मरघट के समीप 15 से 20 फिट तक खुदाई कर दी गयी. खुदाई वाली जगह बेहद ही उपजाऊं जमीन है. लेकिन, खनन के दौरान इन बातों का ख्याल नहीं रखा गया जिससे नैनपुरा गांव में कई एकड़ उपजाऊं भूमि बर्बाद हो गयी. ग्रामीण दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

वहीं एनएचआई के प्रबंधक अनीश का कहना है कि जमीन की मिट्टी और बालू काश्तकारों से खरीदी गई है. इस खरीदारी के आलोक में ही बालू का खनन किया जा रहा है. उधर, पचरुखी सीओ गिन्नीलाल प्रसाद बताते हैं कि जिला खनन पदाधिकारी के सुचना पर ये कार्रवाई की गयी है.

You might also like

Comments are closed.