महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं, कभी भी हो सकता है मध्यावधि चुनाव : प्रेम कुमार
बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार बुधवार को सीवान दौरे पर रहें. जहाँ उन्होंने कंद्र सरकार के तीन साल पुरे होने पर प्रेस-मीडिया को संबोधित किया. सीवान परिसदन में आयोजित अपनी प्रेस वार्ता में उन्होंने केंद्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों का जमकर बखान किया.
वहीं उन्होंने राजद के वरीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद के बीजेपी प्रेम को लेकर कहा कि रघुवंश प्रसाद सच्चाई बोलते है. लेकिन, उनकी बातें जदयू के गले नहीं उतर रही है. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि महागठबंधन के लोग तीन नावों की सवारी कर रहे हैं. उन्होंने महागठबंधन के अन्दर सबकुछ ठीक नहीं होने की बाते कहते हुए कहा कि तीनो दलों जदयू,राजद और कांग्रेस में अन्दर काफी टकराव है और उसी टकराव का परिणाम है कि आज तक राज्य के किसी भी जिले में बीस सूत्री कमिटी, निगम बोर्ड, आयोग कमीशन और जितने बोर्ड हैं अभी तक किसी का भी गठन नहीं हो सका है. साथ हीं उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन केवल कुर्सी पर बैठने के लिए और बनी हुयी सरकार को बचाने के लिए है.
नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने महागठबंधन के तीनो दलों में टकराव का दावा करते हुए कहा कि राज्य में किसी भी समय मध्यावधि चुनाव हो सकता है. वहीं उन्होंने मध्यावधि चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के पूरी तरह से तैयार होने की बात कही. प्रेसवार्ता में सदर विधायक ब्यासदेव प्रसाद और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी सहित कई भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.