Abhi Bharat

सीवान : बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

सीवान से बड़ी खबर है, जहां बड़हरिया थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में बारात के दौरान हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की बोली लगने से मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत्तक की पहचान झारखंड के जमशेदपुर निवासी मो फारूक के पुत्र एसएम रफीक के रूप में हुई है जबकि घायल सीवान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी किला निवासी साहेब अली का पुत्र कुर्बान अली बताया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात सिसवां गांव में लड्डन मियां की भतीजी की बारात बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के लौवान निवासी स्वर्गीय मैरूद्दीन मियां के यहां से काफी सज धज कर आई थी. बरात में इलाके के गणमान्य लोग शरीक हुए थे. शादी समारोह लाइव दिखाई जा रही थी. काफी खुशी का माहौल था. गांव के ही मौलाना खतीबू इमाम के द्वारा निकाह संपन्न कराया गया. निकाह के बाद हर्ष फायरिंग के दौरान गोली चलने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को लड़का और लड़की पक्ष के दर्जनों लोगों द्वारा निजी सवारी से आनन-फानन में इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी में तैनात डॉ रजनीश ठाकुर ने एक घायल को देखते ही मृत्यु घोषित कर दूसरे घायल का इलाज शुरू कर दिया. लेकिन गंभीर हालत देख डॉ रजनीश ठाकुर ने उसे उचित इलाज के लिए रेफर कर दिया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपने दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंची और अपनी कार्रवाई में जुट गई. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में जुट गई. बारात में मौत की खबर सुन परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. मृतक की पहचान झारखंड निवासी 25 वर्षीय एसएम फारूकी के रूप में की गई और गंभीर रूप से घायल सीवान के पुरानी किला शेख मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय साहेब आलि के पुत्र कुर्बान अली के रूप में की गई है. मृतक का रात्रि में ही डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. बरात में चली गोली से मौत और दूसरे घायल को लेकर परिजनों द्वारा आवेदन में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलाने की बात कही गई है. अब पुलिस अनुसंधान के बाद ही सच्चाई सामने आएगी की गोली हर्ष फायरिंग के कारण लगी है या अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.