सीवान : कर्मचारियों को बंधक बनाकर कुरियर सर्विस के ऑफिस में एक लाख की लूट
सीवान से बड़ी खबर है, जहां बेखौफ अपराधियों ने महज 10 घंटे के अंदर लूट की दूसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े शहर के एक कुरियर सर्विस की ऑफिस में घुस हथियार के बल पर करीब एक लाख रुपये लूट लिए. घटना नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाईपास रोड की है.
बताया जाता है कि फतेहपुर बाईपास रोड स्थित ईकॉम कुरियर सर्विस के कार्यालय में शुक्रवार की शाम चार बजे के करीब पांच अपराधियों ने घुस हथियार के बल पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और फिर कैश बॉक्स में रखे करीब एक लाख रुपयों को लूट लिया. इसके बाद लूटेरे आराम से हथियार लहराते हुए चलते बने.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि शुक्रवार की सुबह की शहर के पुरानी किला मोड़ के समीप पटना से आ रहे एक छात्र को अपराधियों ने गोली मारकर उसके बैग को लूट लिया था. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.