सीवान : सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
सीवान जिले के गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर बरपलिया व खिरौली गांव के बीच सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार दोपहर उस समय हुई जब दरौली थाना क्षेत्र के उकरेड़ी गांव निवासी दो युवक पैशन बाइक से गुठनी बाजार कर घर वापस जा रहे थे. मृत युवक दरौली थानाक्षेत्र के उकरेड़ी गांव निवासी बृजकिशोर मिश्रा का पुत्र दीपक मिश्रा(18 वर्ष) था जबकि गंभीर रूप से घायल युवक उसी गांव निवासी अंगद मिश्रा का पुत्र नीलेश मिश्रा है.
बताया जाता है कि दोनों युवक रविवार दोपहर गुठनी से झंडोत्तोलन कार्यक्रम देख कर वापस घर जा रहे थे कि खिरौली गांव से आगे और बरपलिया गाव के पहले दरौली की तरफ से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया. ट्रक का ठोकर इतना तेज था कि सड़क पर गिरते ही दीपक लहूलुहान होकर दम तोड़ दिया तथा नीलेश गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने नीलेश कुमार को गुठनी पीएचसी पहुचाया. जहां से उसे सीवान सदर के लिए रेफर कर दिया गया.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार घटना स्थल पर पहुचे. वहीं ग्रामीण सड़क जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे. बाद में मौके पर पहुचे गुठनी सीओ राकेश कुमार, दरौली सीओ आनंद गुप्ता तथा बीडीओ लालबाबु पासवान ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर भेजा. (संदीप कुमार यति की रिपोर्ट).
Comments are closed.