दो मोटरसाईकिलों की सीधी टक्कर में एक की मौत

सीवान में आज दो मोटरसाईकिलों की सीधी टक्कर में एक की मौत हो गयी जबकि एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गये हैं.घटना बड़हरिया थाना के तिलसंडी गाँव की है.घटना के वक्त बड़हरिया के जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह उसी रास्ते से गुजर रहे थे.विधायक ने अपनी गाडी से सभी घायलों और मृत्तक के शव को बड़हरिया पीएचसी पहुँचाया.जहाँ तीनो घायलों का इलाज चल रहा है वहीँ बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Comments are closed.