सीवान : हथियार के बल पर सवा लाख रुपये की लूट
सीवान जिले के सिसवन-सीवान मुख्य पथ एसएच-89 व सहुली स्थित ताज ईंट उद्योग के समीप मंगलवार की दोपहर 2 बजे बादमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी कर्मी से 1 लाख 23 हजार की लूट की घटना का अंजाम दिया है.
बताया जाता है कि सीएसपी कर्मी अनिल कुमार यादव गोपालपुर स्थित एसबीआई शाखा से पैसे लेकर अरंडा सीएसपी लौट रहे थे. तभी एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो सशस्त्र बदमाशों ने उक्त स्थल पर पिस्टल दिखाकर पैसे से भरा बैग लेकर सीवान की दिशा की ओर भाग निकले. बदमाशों ने अपना-अपना मूंह शॉल से ढ़ंके हुआ था. सभी की उम्र करीब 20 से 22 होगी. लूट की सूचना कर्मियों ने सीएसपी संचालक इरशाद अहमद को दी.
इधर घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया. आश्चर्य की बात है कि सीवान-सिसवन मुख्य पथ पर अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था. एक तरफ एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था, तो दूसरे छोर पर हुसैनगंज पुलिस वाहन जांच कर रही थी. बावजूद अपराधियों ने उक्त स्थल पर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दिया है.
लगातार हो रही लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत
सीवान सिसवन मुख्य पथ स्टेट हाइवे-89 पर रजनपुरा से लेकर सहुली तक हो रही लगातार लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. या यूं कहे कि यह मार्ग बदमाशों के लिए सेफ जोन बन गया है. 10 दिनों के अंदर बदमाशों ने इस मुख्य पथ पर आधा दर्जन लोगों से दिन दहाड़े लूट के घटनाओं का अंजाम दिया है. जिस तरह बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इस मामले में दोनों थाने की पुलिस की लापरवाही व शिथिलता नजर देखी जा रही है. एमएच नगर व हुसैनगंज थाने की पुलिस हाथ पर हाथ रख थाने में दिन काट रही है और अपराधी घटना को अंजाम दे चलते जा रहे है. (समरेंद्र ओझा की रिपोर्ट).
Comments are closed.