Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों की संख्या हुई 108, बीडीओ ने लिया व्यवस्था का जायजा

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से लगातार प्रवासी मजदूरों के आगमन का सिलसिला जारी है. क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती लोगों की संख्या 108 हो गयी है.

बता दें कि गुरुवार को प्रखंड के जीएम उच्च विद्यालय स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में स्वयं प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार विधि व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए. उन्होंने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर में जो भी लोग क्वारेंटाइन किए गए हैं, सभी के देखरेख की समुचित व्यवस्था की गई है. सरकारी मेन्यू के हिसाब से सभी को ससमय भोजन दिया जा रहा है. रहने की सभी अन्य सुविधाएं दी गई है. यहां तक कि आने वाले लोगों को अनिवार्य वस्त्र भी भेंट किए जा रहे हैं.

बीडीओ ने कहा कि उक्त व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बाहर से आए मजदूर तथा प्रवासियों को क्वारेंटाइन से डरने की आवश्यकता नहीं है. इस व्यवस्था में सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है. तभी हम इस कोरोना से मजबूती के साथ लड़ सकते हैं. इस दौरान क्वारेंटाइन सेंटर के प्रभारी रवि शुक्ला मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.