Abhi Bharat

सीवान : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 27, सभी बॉर्डर और थाना सीमा हुए सील

सीवान से बड़ी खबर है, जहां कोरोना के बढ़ते खतरे को देख जिले के सभी बॉर्डरों को सील कर दिया गया है. यह आपातकालीन कार्रवाई गुरुवार की रात सीवान पहुंचे सारण प्रक्षेत्र के पुलिस डीआईजी विजय कुमार वर्मा के आदेश से की गई.

बता दें कि अब से कुछ देर पहले सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी विजय कुमार वर्मा अपने लाव लश्कर के साथ सीवान पहुंचे और सभी थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टरों सहित एसपी व एसडीपीओ के साथ बैठक की. बैठक में डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने जिले में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पर चिंता जताते हुए जिले के सभी बॉर्डर को सील करने का आदेश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी थाना क्षेत्रों के बॉर्डर को भी सील करने का निर्देश दिया.

वहीं मीडिया से बात करते हुए डीआईजी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना पॉजिटिव मरीजो को देखते हुए जिले में पुलिस जवानों की दो कंपनियों को भी उतार दिया गया है ताकि सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा सकें. उन्होंने यह भी बताया कि जिले भर में ड्रोन कैमरा से भी नजर रखी जाएगी कि कौन कितनी बार किस बाजार में घूम रहा है. उल्लेखनीय है कि जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है जिनकी संख्या 27 तक पहुंच गई है. जबकि राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58 हो गयी है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.