Abhi Bharat

सीवान में उत्पाद विभाग ने सात शराबियों को पकड़ा, नवतन पुलिस ने 50 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाजो को किया गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शराब व शराबियों के खिलाफ पुलिस व उत्पाद विभाग की कार्रवाई तेज होते जा रही है. तभी तो प्रत्येक दिन शराबी व शराब के तस्कर शराब के साथ पकड़े जा रहे हैं. पुलिस और उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब के तस्करो व शराबियों में हड़कंप मची है. इसी कड़ी में गुरुवार की रात्री मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम द्वारा बिहार व यूपी की सीमा पर चेकिंग के दौरान सात शराबियों को गिरफ्तार किया गया.

मिली सुचना के मुताबिक मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम द्वारा संध्या में वाहन चेकिंग किया जा रहा था. जिसमे दरौली थाना के लेजा गांव निवासी रामचन्द्र पाण्डेय, सोमरा पाण्डेय, गुठनी थाना के तिवारी टडवां गांव निवासी मणिकांत यादव, विस्वार गांव निवासी राजेश कुमार यादव, मैरवा थाना के शिवपुर मठिया निवासी हरेन्द्र राम, विश्वकर्मा रामव यूपी के देवरिया नगर थाना के कथन्हिया गांव निवासी जितेंद्र गुप्ता को शराब पिने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के अधिकारयों ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

वहीं दूसरी ओर जिले के नौतन थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान शराब के दो तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि किलपुर नहर के समीप से शराब के तस्कर शराब लेकर आ रहे हैं.सुचना मिलते ही पुलिस ने उक्त स्थल पर वाहन चेकिंग का कार्य शुरू किया. जिसमे बाइक सवार दो तस्करों को 50 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, पकड़े गये तस्कर गोपालगंज जिले के हथुआ थाना के हथुआ बाजार निवासी हरेन्द्र प्रसाद व संदीप साह बताये जा रहे हैं.
You might also like

Comments are closed.