सीवान : शराब तस्करी, बिक्री और पीने के आरोप में कुल नौ लोग गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में पुलिस और मध्य निषेध विभाग की कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई के बाद भी शराब की तस्करी और शराब बिक्री व सेवन पर पूर्णत: रोक नहीं लग सकी है. बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने कुल आठ शराब तस्करों व धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के साथ साथ भारी मात्रा में शराब को बरामद किया.
मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना पुलिस ने शहर के बड़ी मस्जिद के पास से एक धंधेबाज को उत्तर प्रदेश एक्साईज की 8 pm ब्रांड की 90 पीस शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का मो कमरान के रूप में हुयी है.
वहीं सिसवन के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में पुलिस ने थानाध्यक्ष वीरेन्द्र राम के नेतृत्व में एक शराब लदी हरियाणा नंबर गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि चैनपुर ओपी थाना पुलिस ने गस्ती के क्रम में एक गाड़ी को शक के आधार पर रोका और गाड़ी की तलाशी ली गई. तलाशी की दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में शराब पायी गयी. जिसमे पुलिस ने छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन शराब तस्करों को 750 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
वहीं मैरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के कथौली के समीप एक बाइक पर सवार चार शराब तस्करों को 62 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. जबकि दो धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहें.
उधर, मुफस्सिल थाना पुलिस ने भी शाराब के नशे में धुत एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गाँव निवासी ध्रुव शाही का पुत्र विशाल कुमार शाही बताया जा रहा है.
Comments are closed.