Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मंगलवार को कचरे के ढेर पर फेंका हुआ एक नवजात शिशु बरामद हुआ. घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के महादेवा शिव मंदिर की पीछे स्थित ब्रह्म स्थान के पास की है. नवजात शिशु के मिलने पर जहाँ एक स्थानीय महिला ने उसे उठा लिया और अपने घर लेती आई वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची महादेवा ओपी पुलिस ने बच्चे को महिला से अपनी कस्टडी में ले लिया और उसे दत्तक ग्राही केंद्र के हवाले कर दिया.
Read Also :
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह महादेवा निवासी टंकक कर्त्ता पारस नाथ साह की पुत्रवधू रामावती देवी कचरा फेंकने के लिए मंदिर के पीछे गयी तो वहां कचरे के ढेर पर एक नवजात शिशु को कपडे में लिपटे हुए पड़ा देखा. जिसके बाद वे बच्चे को अपने साथ अपने घर लेते आयी. एक नवजात बच्चा के इस तरह पाए जाने की सूचना पुरे इलाके में फ़ैल गयी. जिसके बाद लोगों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गयी. लेकिन बच्चे के माता-पिता अथवा अभिभावक का कुछ पता नहीं चला. तब रामावती देवी ने उसे गोद लेकर पालने की इच्छा जताते हुए उसे अपने पास रख लिया.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद महादेवा ओपी पुलिस ने पारस नाथ साह के घर पहुँच बच्चे को इस प्रकार से रखना अवैध बाटते हुए अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान लोगों और पुलिस के बीच काफी नोक झोक भी हुयी. लेकिन पुलिस ने बच्चे को अपनी कस्टडी में ले लिया. बाद में पुलिस ने बच्चे का अस्पताल से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर फतेहपुर स्थित एक गैर सरकारी संगठन द्वारा संचालित दत्तक ग्राही केंद्र के हवाले कर दिया. महादेवा ओपी पुलिस ने बताया कि पहले बच्चे कासली माता पिता की तलाश की जायेगी. उनके नहीं मिलने की स्थिति में उसे गोद लेने के इच्छुक दंपत्ति को क़ानूनी प्रक्रिया के तहत गोद दिया जाएगा.
You might also like
Comments are closed.