सीवान : सफाईकर्मियों की हड़ताल के बाद नगर परिषद में लगी आग
सीवान से बड़ी खबर है. जहां नगर परिषद में सोमवार से जारी सफाईकर्मियों की हड़ताल के बाद आधी रात को आग लग गई. इस आगलगी में नगर परिषद में रखे सभी आवश्यक कागजात और दस्तावेज जलकर राख हो गए.
घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार की सुबह मिली, जब आसपास के लोगों ने नगर परिषद की बिल्डिंग से धुंवा निकलते देखा. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बिजली की शॉट-सर्किट की वजह से आग लगी होगी.
वहीं घटना के संबंध में नप कर्मियों का कहना है कि सुबह में रात्रि प्रहरी द्वारा सूचना दिए जाने के बाद उन्हें इसकी जानकारी हुई और वे वहां पहुंचे. नप कर्मियों की माने तो आग से ज्यादा नुकसान नाजिर कक्ष को हुआ है. आगलगी में क्या-क्या क्षति हुई है, इसका आकलन अभी नहीं हो सका है. गौरतलब है कि सोमवार को अपने राज्यव्यापी हड़ताल के तहत नप-सफाईकर्मियों ने हड़ताल पर जाने के बाद नगर परिषद की मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया था. (संदीप कुमार यति की रिपोर्ट).
Comments are closed.