Abhi Bharat

सीवान में नगर निकाय चुनाव संपन्न,62.25 फीसदी पड़े वोट,वार्ड पांच में दो प्रत्याशियों के बीच झड़प

सीवान में रविवार को सीवान नगर परिषद् सहित महाराजगंज और मैरवा नगर पंचायत के लिए नगर निकाय चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.सुबह के सात बजे से लेकर शाम 05 बजे तक चले मतदान में मतदाता कतारबद्ध होकर मतदान करते दिखे.सीवान नगर परिषद् के 38 वार्डो और महाराजगंज के 14 व मैरवा के कुल 13 वार्डो के लिए हुए इस चुनाव में कुल 62.25 फीसदी मतदान हुआ.जिसमे सीवान नगर परिषद् में कुल 53 फीसदी,महाराजगंज में 64 और मैरवा में 65 फीसदी मत पड़े. तीनो जगहों को मिलाकर चुनाव मैदान में उतर अपनी किस्मत आजमा रहे कुल 318 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया जिसका फैसला मंगलवार 23 मई को होगा.

चुनाव के दौरान मतदान में बाधा पहुँचाने और उपद्रव मचाने के आरोप में कुल 70 लोगो को पुलिस ने ऐतिहातन हिरासत में लिया जबकि तीन दर्जन मोटरसाईकिले जब्त की गयी.हिरासत में लिए जाने वालो में कई उम्मीदवार भी शामिल हैं.

वहीं सीवान नगर परिषद् के वार्ड संख्या 05 रामनगर में मतदान के दौरान दो प्रत्याशियों और उनके समर्थक आपस में भीड़ गये और दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुयी.इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी की सुचना भी मिली.वहीं समाचार कवरेज करने गये प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों के साथ भी मारपीट किये जाने की अपुष्ट खबर मिली.सूत्रों के मुताबिक़ मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष और उनके छोटे भाई को भी हिरासत में लिए गया है.हालाकि पुलिस इसके बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

इस बीच चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जिले में इन्टरनेट सेवा बंद करा दी गयी थी.जिससे आम जनों में जिला प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिली.

You might also like

Comments are closed.