सीवान : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
सीवान से बड़ी खबर है, जहां एमएच नगर थाना क्षेत्र के बड़का टरीला गांव में दहेज लोभियों द्वारा विवाहिता की हत्या और साक्ष्य मिटाने को ले शव को जलाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार रात्रि की है.
बता दें कि घटना को लेकर मृत्तका खुशबू की छोटी बहन थाना क्षेत्र के शेखपुरा डगर निवासी अवधेश यादव की पुत्री प्रीति कुमारी द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर बहन के पति थाना क्षेत्र के बड़का टरीला निवासी नागेंद्र यादव, सास बुच्ची देवी, ससुर बाबूराम यादव, देवर कृष्णा यादव, अर्जुन यादव व टुनटुन यादव तथा ननद गीता व सुनीता समेत कुल आठ लोगो पर दहेज के लिए बहन की हत्या तथा शव को जलाने को ले आरोपित किया गया है.
इस संबंध में मृत्तका के बड़े पापा थाना क्षेत्र के शेखपुरा डगर निवासी हरिहर यादव ने बताया कि मेरी भतीजी खुशबू (24) की शादी हिन्दू रीति-रिवाज से 22 अप्रैल 2016 को थाना क्षेत्र के बड़का टरीला निवासी बाबूराम यादव के पुत्र नागेंद्र यादव (26) से काफी धूमधाम से हुई थी. जिसमे मेरे भाई अवधेश यादव द्वारा अपने सामर्थ्य के अनुसार हंसी-खुशी दान-दहेज भी दिया गया. शादी के एक माह तक सबकुछ ठीक रहा. इसी बीच खुशबू के पति, सास, ससुर, देवर व ननद कम दहेज को लेकर ताने मारने लगे. पति के सरकारी नौकरी या व्यापार करने के लिये अपने पिता से पांच लाख मांगने का दबाव बनाने लगे. खुशबू के इंकार व पिता की हैसियत की दुहाई देने पर उसके साथ ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित व मार-पीट की जाती. हमलोगों द्वारा इसको ले कई बार पंचायती भी की गई. इसी बीच खुशबू के दो बच्चे नैतिक कुमार (तीन वर्ष) तथा गुड्डू कुमार (छः माह) हुये. हमलोगों ने सोचा बाल-बच्चा हो गये अब सबकुछ ठीक हो जायेगा. लेकिन खुशबू के ससुराल वालों का अत्याचार दिनों-दिन बढ़ता गया. कई बार खुशबू की हमलोगों के सामने भी पिटाई की गई. मंगलवार रात्रि करीब 8 बजे खुशबू ने अपने मोबाइल नंबर 9262261505 से अपनी छोटी बहन प्रीति के मोबाइल नंबर 8271201382 पर फोन कर बताया कि आज मेरे ससुराल वालों का व्यवहार कुछ अजीब लग रहा है. मुझे काफी डर लग रहा है. मेरे पति, सास, ससुर, देवर व ननद दहेज को ले मेरे साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते है. इसी बीच बुधवार की प्रातः करीब 3:30 बजे राजस्थान से मेरे भतीजे सूरज का फोन आया. उसने बताया कि खुशबू की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी है. सूचना मिलते ही मैं अपने पुत्र अर्जुन यादव, भीम यादव तथा अन्य पड़ोसियों के साथ खुशबू के ससुराल बड़का टरीला पहुचा. वहां जाने पर पता चला कि खुशबू के ससुराल वालों द्वारा उसके शव को जला दिया गया है. वहीं ससुराल वालों से पूछने पर उन्होंने कहा कि अब कोई सबूत नही बचा है. इसलिये तुमलोग अपने घर जा सकते हो. मुझे पूर्ण विश्वास है कि दहेज को ले मेरे भतीजी के ससुराल वालों द्वारा उसकी हत्या पर सच्चाई छुपाने के लिये उसके शव को जला दिया गया है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा त्वरित करवाई करते हुये विवाहिता के पति नागेंद्र यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. जबकि अन्य अरोपियो की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.