सीवान में अपहृत व्यवसायी पुत्र की हत्या, अमलोरी गाँव के पास से मिली मासूम राहुल की लाश
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में अब अपराधी पुलिस पर भारी पड़ने लगे हैं. गुरूवार को नगर थाना क्षेत्र के बैलहट्टा से अपहृत 11 वर्षीय छात्र राहुल कुमार उर्फ़ विष्णु राज कुमार गुप्ता की अपराधियों ने हत्या कर डाली. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मासूम राहुल की लाश मुफस्सिल थाना के अमलोरी गाँव से बरामद की.
बता दे कि राहुल का गुरूवार के दिन सुबह में उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह अपने घर से श्रद्धानंद बाजार स्थित अपने पिता की दूकान पर जाने के लिए चला था. अपहरण के बाद अपहरणकर्त्ताओं ने राहुल के पिता राजकुमार प्रसाद को फोन कर 30 लाख रूपये फिरौती की मांग की थी. लेकिन, राहुल के पिता ने पुलिस भर भरोसा करते हुए साड़ी जानकारी पुलिस को दी थी. एसपी सौरव कुमार शाह ने मामले में पुलिस की टीम गठित कर राहुल और उसके अपहरणकर्त्ताओं को शीघ्र गिरफ्तार करने की बाते कही थी. लेकिन अपहरण की घटना के 24 घंटे के अंदर ही अपराधियों ने अपहृत राहुल की हत्या कर पुलिस को यह बता दिया कि वे अब पुलिस पर भारी पड़ने लगे हैं.
वहीं राहुल की लाश मिलने के बाद से उसके घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उसकी माँ को यही अफ़सोस हो रहा है कि रक्षाबंधन में अपने भाई को राखी बांधते समय आखिर वे अपने बेटे को भी साथ क्यों नही लेते गयी. मालुम हो कि राहुल के अपहरण के समय उसकी माँ अपने भाई को राखी बांधने के लिए मायके गयी थी.
Comments are closed.