सीवान में चांप गांव के उप मुखिया की गोली मारकर हत्या, रात 8 बजे अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में एकबार फिर से बेख़ौफ़ अपराधियों ने विधि व्यवस्था को धत्ता बताते हुए गोलीबारी कर एक युवक की जान ले ली. घटना सहायक सराय ओपी थाना क्षेत्र के सीवान-छपरा रोड के पास घटी. जहाँ अपराधियों ने चांप गाँव के उप मुखिया की गोली मारकर हत्या कार डाली.
बताया जाता है कि शनिवार की रात आठ बजे के करीब सहायक सराय ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चांप गाँव निवासी और वहां के उप मुखिया शाहनवाज हैदर शहर से अपने गाँव जा रहे थे. इसी दौरान चांप मोड़ के समीप पहले से घात लगाए एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने उस पर गोलिया बरसानी शुरू कर दी.
जिससे पहली गोली शाहनवाज हैदर को हाथ में लगी वहीं दूसरी गोली उसके सिर में जा लगी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर तीनो अपराधी बाइक पर सवार होकर आराम से फरार हो गये.
उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने सड़क से उसके शव को लेकर सदर अस्पताल लायें. जहाँ जांचोपरांत चिकित्सको ने उसे मृत्त घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन नाराज हो गयें और अपनी नाराजगी वहां मौजूद मीडिया कर्मियों पर दिखाते हुए. उन्हें समाचार कवरेज से रोक डाला. फिलवक्त, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Comments are closed.