Abhi Bharat

सीवान में नप चुनाव परिणाम के बाद गरजा एके-56,चुनावी रंजिश में एक की हत्या

सीवान में मंगलवार को नगर निकाय चुनाव के मतगणना की समाप्ति के बाद चुनावी रंजिश में खुनी संघर्ष का खेल शुरू हो गया.नगर परिषद् के वार्ड संख्या 31 का परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशी नजमा खातून के दबंग बेटे इंतेखाब अहमद ने चुनाव में उनकी माँ के खिलाफ खड़े होने वाले अरमान के घर हथियारों से लैस होकर अपने समर्थको के साथ हमला बोल दिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एके-56 से अरमान के घर पर दनादन गोलिया बरसाई जाने लगी.जिसमे एक गोली अरमान के भतीजे सोनू अहमद को जा लगी.गोली लगने के बाद से सोनू की मौके पर ही मौत हो गयी.जिसके बाद से अरमान और उनके घर वालो ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बन्दुक और रायफल से गोलियां चलानी शुरू की तब कही जाकर हमलावर वहां से भागे. हमलावरों ने भागने के क्रम में भी एके56 से कई गोलियां चलाई जिनमे से कुछ गोली समीप स्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता सैयद माज अरफी के घर पर भी लगी.गोली लगने से माज अरफी के घर की खिड़कियों के सीसे टूट गये.

उधर,सोनू को सीवान सदर अस्पताल में लाये जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.जिसकी खबर मिलने के बाद अरमान के समर्थकों समेत वार्ड 31 के शेखमोहल्ला का पूरा इलाका आपे से बाहर हो गया और पुरे इलाके में बलवा की स्थिति उत्पन्न हो गयी.दोनों गुटों के लोगों के एक दुसरे के मकानों पर जमकर रोड़ेबाजी की.

घटना की सुचना के बाद से पुरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.खुद सीवान के डीएम महेंद्र कुमार और एसपी सौरव कुमार शाह इलाके में कैम्प कर रहे हैं.

उधर,शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंधवारा गाँव में भी चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी जिसमे करीब चार लोग घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वार्ड संख्या 05 रामनगर में भी दबंगों द्वारा हथियार लहराते हुए रैली निकाले जाने की सुचना आ रही है.जबकि महाराजगंज और मैरवा में भी कई जगह नगर पंचायत चुनाव को लेकर मारपीट और रोड़ेबाजी की खबर है.

You might also like

Comments are closed.