सीवान के महाराजगंज में जिला मुखिया संघ ने किया सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का पुतला दहन
अभिषेक श्रीवास्तव
महाराजगंज में बुधवार को जिला मुखिया संघ ने स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और अनुमडंल मुख्यालय स्थित राजेन्द्र चौक पर उनका पुतला दहन किया. इस दौरान मुखियाओं ने सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय चौहान ने की.
पुतला दहन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजय चौहान ने कहा कि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सारण जिले के जलालपुर मे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुखियाओं के विरुद्ध बयान देते हुए उनकी सात सूत्री मांगो को अनुचित बताया जो कि अत्यंत निदनीय है. उन्होंने कहा कि पहले सांसद को अपने गिरवान मे झांक लेना चाहिए तभी मुखियाओं विरुद्ध बयान देना चाहिए. अजय चौहान ने कहा कि मुखिया संघ कि सात सुत्री मांगो को पहले सांसद को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए था उसके बाद किसी तरह का बयान देते. पहले सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एनडीए के साथ शासन मे नही होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तानाशाह कहते थे लेकिन आज वही मुख्यमंत्री का फैसला का समर्थन कर रहे हैं.
वहीं अजय चौहान ने कहा कि अगर सांसद अपने दिए गये बयान को लेकर मुखिया संघ से माफी नहीं माग लेेते है तो आने वाले दिनों मे अपना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा कि हमलोग कभी भी विकास मे बाधक नहीं है. हमलोगों कि मांग है कि वार्ड सदस्यों के वार्ड के विकास के लिए सीधा पैसा वार्ड के खाते मे भेजा जाये.
इस मौके पर मुखिया संघ के नौतन प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, दरौंदा प्रखंड के रामकृष्ण सिंह, बसंतपुर प्रखंड के नाजीर हुसैन, संजय यादव, दिलीप तिवारी, कुष्णा जी, लालबाबू प्रसाद, रमेश यादव, डा राजराम राय, राजेश कुमार, परमात्मा प्रसाद आदि सैकड़ो की संख्या में मुखिया मौजूद रहें.
Comments are closed.