Abhi Bharat

सीवान में मुखिया संघ ने किया सीएम सात निश्चय योजना के कार्यशाला का बहिष्कार

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में गुरूवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर में जल का नल और गली नाली पक्की पक्कीकरण योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यशाला का जिला मुखिया संघ ने बहिष्कार करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. शाहर के टाउन हाल में होने वाले इस कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए जिले भर के मुखियाओं ने टाउन हाल के बाहर एकत्रित होकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय भाष्कर चौहान के नेतृत्व में मुखियाओं ने उप विकास आयुक्त को सात सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा.

बता दे कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गुरूवार को टाउन हाल में जिला प्रशासन की ओर से दो योजनाओं हर घर में जल का नल और गली नाली पक्कीकरण योजना के क्रियान्वयन पर कार्यशाला का योजन हुआ था. जिसमे डीएम महेंद्र कुमार की तरफ से जिले भर के सभी मुखियाओं को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. जबकी जिला मुखिया संघ ने सीएम की इस योजना को पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए अहितकर बताते हुए इसके पूर्व से ही बहिष्कार की घोषणा की थी.

प्रदर्शन के दौरान मुखिया महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय भाष्कर चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वोट की राजनीती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एक तानाशाही शाहक के रूप में सरकारी पैसे से अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं. वे भारत सरकार के दिशा निर्देशों की अवहेलना कर पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करने चाहते हैं लेकिन पंचायत प्रतिनिधि उनकी इस मंशा को सफल नहीं होने देगें. अजय भाष्कर चौहान ने आगामी 31 जुलाई को बिहार विधान सभा का घेराव करने की घोषण करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगो को सरकार मान नहीं लेती तब तक वे अपनी लड़ायी क्रमवार जारी रखेगें.

मुखिया संघ की मांग है कि वार्ड विकास प्रबंध समिति के सदस्य सचिव के रूप में किसी गैर सरकारी व्यक्ति के बजाये सरकारी कर्मी को नियुक्त किया जाए. वार्ड विकास प्रबंध समिति की राशि मुखियाओं को देने के बजाये सीधे वार्ड विकास प्रबंध समिति के खाते में ही दिया जाए. 14वें वित्त के राशि का खर्च भारत सरकार के नियमानुकूल किया जाए.पंचायत सरकार की व्यवस्थाल देने के लिए लाये गये अध्यादेश 2017 को वापस लिया जाए. सभी वार्ड में जरुरत के अनुरूप कार्य कराने की व्यवस्था ग्राम पंचायत को दी जाए और मामले में हाई कोर्ट का फैसला के के आने तक मुखियाओं पर कोई दबाव नहीं देते हुए उच्च न्यायालय का फैसला आने का इन्तेजार किया जाये और फैसला आने के बाद उसके अनुरूप ही मुखियाओं को कार्य दिया जाए.

मौके पर गोरेयाकोठी मुखिया संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार तिवारी, बड़हरिया के अक्षय लाल सिंह, दरौंदा के रामकृष्ण सिंह, आंदर के उद्धव यादव, गुठनी के धनंजय सिंह, दरौली के श्यामा यादव, भगवानपुर हाट के मनोज साहनी, लकड़ी नवीगंज के धर्मेन्द्र गिरी, जीरादेई के नागेन्द्र सिंह, सिसवन के आनन्द सिंह व हुसैनगंज प्रखंड के अध्यक्ष विजय चौधरी समेत जिले भर के सभी पंचायतो के मुखिया और प्रखंडो के अध्यक्ष मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.