देशी शराब की चार पेटी के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार,12 हजार नकद रूपये और तीन बाईक भी बरामद
निरंजन कुमार
सूबे के मुखिया नीतीश कुमार जहाँ शराब को लेकर ज्यादा चिंतित दिखाई देते हैं.वहीं बिहार पुलिस और उनके पदाधिकारी भी इसे धरातल पर उतारने के लिए दिन रात एक किये हुए हैं.इस बात का प्रमाण है सीवान में जिले की पुलिस द्वारा लगातार आये दिन शराब और शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया जाना.पुलिस शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कई तरह के सोर्स रखी हुयी है.पर,शराब माफिया भी पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं.गुरुवार को सीवान में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर चार पेटी देशी शराब के साथ तीन बाईक को जब्त किया.मामले में पुलिस ने तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार युवको के पास से 12 हजार नगद रुपये भी मिले हैं जो शराब बिक्री से हुयी आमदनी बताई जा आरही है.मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पचलखी गांव का है.मुफस्सिल थाना के सब इंस्पेक्टर पी गुप्ता के मुताबिक़,आये दिन ये धंधेबाज किसी भी खाली जगह को देख शराब की पेटी को फेक चले जाते हैं और दूसरी पार्टी आकर उसे ले जाती है.फिलवक्त,पुलिस तीनो धंधेबाज को जेल भेजने की तैयार में है.
Comments are closed.