सीवान : प्रसिद्ध तीतिर स्तूप बौद्ध मंदिर परिसर में बनेगा भवन, सांसद कविता सिंह ने की अनुशंसा
सीवान के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के तीतिरा टोले बुद्ध नगर बंगरा गांव स्थित तीतिर स्तूप के पास निर्मित बौद्ध मंदिर परिसर में एक भवन का निर्माण होगा. जिसकी सीवान की सांसद कविता सिंह ने अनुशंसा की है.
इस बात की जानकारी देते हुए सांसद कविता सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाया और सनातन संस्कृति के मूल स्वरूप को समृद्ध किया, जो मानव जाति के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है. वहीं सांसद के पति और जदयू नेता सह राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि महात्मा बुद्ध शांति व करुणा के प्रतिमूर्ति हैं और हमारे कुल आराध्य हैं. उन्होंने कहा कि भवन बन जाने से देश विदेश व क्षेत्रीय बौद्ध उपासकों को काफी सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि इस स्थल के संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जाएगा ताकि सीवान के ऐतिहासिक व पुरातत्विक महत्व को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाया जा सके.
वहीं पंचशील के सचिव व शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह ने सांसद कविता सिंह व जदयू नेता अजय सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि तीतिर स्तूप के पास निर्मित इस बुद्ध मंदिर को देखने व पूजा-अर्चना के लिए देश-विदेश के भी बौद्ध अनुयायी आते रहते हैं जो तथागत बुद्ध के पूर्वजन्म व अंतिम उपदेश का सूचक है. इसके विकास व संरक्षण के लिए स्थानीय सांसद के द्वारा उठाया गया यह पुनीत कदम जन भावनाओं की अपेक्षा पर खरा उतरता है. कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि यहां भवन बनाने का प्रस्ताव युवा समाजसेवी और सेवतापुर पंचायत के मुखिया पति सह भाजपा नेता रमेश कुमार सिंह ने रखा था.
वहीं मंदिर परिसर में सांसद द्वारा भवन बनाये जाने की अनुशंसा किये जाने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों में काफी हर्ष और उत्साह का माहौल है. जीरादेई प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी, मुखिया धर्मावती देवी, दुर्गा प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सच्चिदानंद सिंह, दया शंकर चौबे, भाजपा नेता सरोज सिंह राणा, कलिंद्र सिंह, माधव शर्मा, पूर्व मुखिया नूर नबाब अंसारी, दारोगा कुशवाहा, मंटू कुशवाहा, प्रमोद शर्मा, राजेश बैठा, राजू राम, ई अंकित मिश्रा, प्रकाश सिंह, सुरेंद्र सिंह, दीपू कुमार, युवा चित्रकार रजनीश कुमार मौर्य, बबलू सिंह, सांसद प्रतिनिधि अनिल सिंह व संजय सिंह अनुज सिंह, आलोक चौबे व मनीष दुबे आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर सांसद को धन्यवाद दिया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.