सीवान : मोटरसाइकिल लूट गिरोह का भंडाफोड़, तीन मोटरसाइकिलों के साथ चार लूटेरे गिरफ्तार, देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद
सीवान में हुसैनगंज पुलिस ने बाइक लूटकांड के मामले में चार लूटेरो को एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस उनके पास से लूटी गई दो मोटरसाइकिलों के अलावें लूट की घटना में प्रयुक्त एक अन्य बाइक भी बरामद किया है.
शनिवार को सीवान एसपी अभिनव कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गत 23 जुलाई को हुसैनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत छपिया बगीचा के पास से अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा एमएच नगर थाना क्षेत्र निवासी अविनाश सिंह से मोटरसाइकिल लूट की घटना के संबंध में दर्ज हुसैनगंज थाना कांड 190/2020 के अनुसंधान के क्रम में हुसैनगंज थाना पुलिस द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर 31 जुलाई को ग्राम विन्दवल रसूलपुर से दिलीप कुमार सिंह पिता वंशीलाल सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दिलीप कुमार सिंह ने इस मोटरसाइकिल लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिये जाने की बात स्वीकार किया. जिसकी निशानदेही पर अन्य स्थानों पर छापामारी कर घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा लूटी गयी मोटरसाईकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी से मोटरसाइकिल लूट के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है तथा कांड का उद्भेदन भी हो गया है. गिरफतार अपराधकर्मियों में दिलीप कुमार सिंह पिता वंशीलाल सिंह साकिन विन्दवल रसूलपुर थाना हुसैनगंज, विकास कुमार पिता रामजी चौधरी साकिन बड़रम थाना हुसैनगंज, अर्जुन कुमार पिता गौतम राय साकिन नवलपुर थाना हुसैनगंज और पप्पु खान उर्फ सलीम खान पिता मो सलाम खान साकिन बसतपुर थाना मीरगंज जिला गोपालगंज शामिल हैं. एसपी ने बताया कि सभी को जेल भेजा जा रहा है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.