Abhi Bharat

विद्युत ट्रांसफार्मर पर बिजली मिस्त्री के चढ़ने के दौरान आई करंट, मिस्त्री जलकर हुआ कोयला

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शुक्रवार को बिजली विभाग की लापरवाही से एक बिजली मिस्त्री की जान चली गयी. घटना सहायक सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर गाँव की है. जहाँ विद्युत ट्रांसफॉर्मर पर फ्यूज बांधने के दौरान अचानक से बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी और ट्रांसफार्मर पर चढ़े बिजली मिस्त्री की करंट से जलकर दर्दनाक मौत हो गयी.

बताया जाता है कि हरदिया मोड़ से आगे माहपुर गाँव में विद्युत् ट्रांसफार्मर का एलटी फ्यूज उड़ गया था. जिसके बाद लोगों ने एक बिजली मिस्त्री को बुलाकर फ्यूज बंधवाने केलिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ाया था. बिजली मिस्त्री के ट्रांसफार्मर पर चढ़ने से पहले लोगों ने विद्युत कार्यालय को फोन कर बिजली आपूर्ति बंद करा दी थी. लेकिन, मिस्त्री जैसे ही ट्रांसफार्मर पर चढ़ा उसी समय ट्रांसफार्मर में 11 हजार वोल्ट विद्युत् की सप्लाई होने लगी. जिससे पल भर में ही मिस्त्री का शरीर जलकर कोयला बन गया. घटना के बाद से लोग जहाँ सकते में आ गये वहीं घंटो विद्युत् मिस्त्री का शव ट्रांसफार्मर पर लटका रहा. बाद में मौके पर पहुंची सराय ओपी पुलिस ने बिजली विभाग से विद्युत कर्मियों को बुलाकर शव को नीचे उतरवाया.

मृत बिजली मिस्त्री की पहचान सीवान के लुहसी गाँव निवासी राम प्रवेश महतो के रूप में की गयी है. जो कि अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं और उसकी पत्नी तीन माह की गर्भवती भी है. उसकी मौत से उसके परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

You might also like

Comments are closed.