सीवान में मोदी फेस्ट के दुसरे दिन उपेन्द्र कुशवाहा ने की शिरकत, राज्य सरकार पर लगाया शिक्षा व्यवस्था को डुबाने का आरोप
सीवान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मोदी फेस्ट मेला के दुसरे दिन रविवार को केंद्र सरकार के राज्य मानव संसाधन मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मेला में भाग लिया. इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता बताई. साथ ही साथ बिहार में गिरते हुए शिक्षा व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर कुशवाहा ने राज्य की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार ने पिछले 12 वर्षों में शिक्षा को बर्बाद कर दिया है. एक तरफ जहां बड़े भाई ने हायर एजुकेशन को डूबा दिया है, वहीं दूसरी तरफ छोटे भाई ने स्कूली शिक्षा को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि अभी बिहार का क्या हाल है यह सभी जानते हैं. सभी को यह दिखाई दे रहा है कि पिछले साल रूबी राय टॉपर थी तो इस साल गणेश जी टॉपर हुए हैं और इनकी सत्यता सभी जानते हैं.उन्होंने कहा कि रूबी राय और गणेश कुमार दोनों ही बिहार की भ्रष्ट शिक्षा व्यवस्था का परिणाम हैं. रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार सरकार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को आड़े हाथों लेते हुए बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में डुबो देने वाली सरकार बताया.
शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में मोदी फेस्ट मेला में उपेन्द्र कुशवाहा के साथ स्थानीय भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव, सदर विधायक ब्यासदेव प्रसाद, धनंजय सिंह,सुधीर कुमार आदि भाजपा नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.