Abhi Bharat

सीवान : गैस सिलेंडर विस्फोट से लाखों का सामान जलकर राख

सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर गांव में देर रात चाय बनाने के दौरान सिलेंडर फट गया. जिसमें घर के अंदर बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि श्रीकरपुर गांव के हंसा चौधरी के घर सिलेंडर पर चाय बनाया जा रहा था. तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गया. परिजनों का कहना है कि अचानक आग लगने से कुछ समझते तब तक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इसकी आवाज सुनकर और आग की लपटों को देखकर मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने अंदर फसे लोगो को बाहर निकाला और देखा कि सिलेंडर फटने से इतना भयवाह बिस्फोट था कि घर की छत और कंक्रीट तक उड़ गए हैं. उनका कहना था कि विस्फोट के बाद घर के अंदर दबे लोगो को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया. जिसमे हंसा चौधरी, नागेंद्र यादव, अखिल यादव और मोनू यादव शामिल हैं.

ग्रामीणों की माने तो आग की तेज लपटों और जर्जर घर मे किसी तरह घुस कर उसके अंदर फंसे दो पशुओं को बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने आग पर कीचड़, पानी, बालू, मिट्टी, और रेत से आग पर काबू पाया. इस संबंध में पीड़ित परिवार का कहना है कि घर के अंदर रखें करीब आठ हजार नकद और पचास हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई. वहीं सीओ राकेश कुमार का कहना था कि मुझे इस संबंध में जानकारी मिली है. पीड़ित परिवार के आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर उनको मदद की जाएगी. (संदीप कुमार यति की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.