Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा के पकड़ी में प्रवासी निकला कोरोना पॉजिटिव, गांव में पसरा सन्नाटा

सीवान के हसनपुरा प्रखंड में कोविड-19 जांच को लेकर जैसे-जैसे प्रवासियों का सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है. प्रखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में प्रखंड के पकड़ी पंचायत के महुअल-महाल गांव में हरियाणा के गुरुग्राम से लौटे एक युवक का कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे गांव मे हड़कंप मच गया. गांव में तरह-तरह की चर्चा होने लगी.

बता दें कि युवक पिछले सप्ताह गुड़गांव से घर वापस आया था. घर पहुचते ही कोरोना जांच के लिये उसने अपना सैंपल सरकारी अस्पताल दरौंदा में दिया था. शनिवार को उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया. पंचायत के युवक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने पर पकड़ी मुखिया अनूप मिश्र द्वारा कोरोना पॉजिटिव युवक को शनिवार संध्या मेडिकल टीम की निगरानी में सीवान स्थित जिला क्वारेंटाइन हेल्थ सेंटर भेजा गया. वहीं गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने से आस-पड़ोस के लोग काफी डरे–सहमे हैं. गांव की सड़क सुनसान हो गई.

वहीं स्थानीय मुखिया ने लोगो से अपील करते हुये कहा कि जागरूकता, सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही हम कोरोना महामारी से निजात पा सकते हैं. इसके लिये जरूरी है कि घर मे रहें, सुरक्षित रहें, जरूरत पड़ने पर मास्क पहन दो गज की दूरी का पालन कर हीं घर से बाहर निकले. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.