Abhi Bharat

सीवान : बाहर से आये प्रवासी यात्रियों को अब निजी स्कूलों के बस पहुंचाएंगे उनके प्रखंड मुख्यालय, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

सीवान से बड़ी खबर है, जहां जिला प्रशासन ने बाहर से आये यात्रियों को उनके प्रखंड स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में पहुंचाने के लिए निजी स्कूलों के बसों के इस्तेमाल किये जाने का निर्णय लिया है.

सीवान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिलापदाधिकारी अमित कुमार पांडेय के इस निर्णय और आदेश से सम्बंधित जानकारी मीडिया कर्मियों के बीच प्रसारित की गई है. जिसमें यह बताया गया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु लागू लॉकडाउन की स्थिति में रेलमार्गों द्वारा एवं मेहरौना सीमा पर से आने वाले प्रवासी यात्रियों को गृह जिला में भेजने के लिए सीवान जिला अंतर्गत सभी निजी बसों तथा महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, इकरा पब्लिक स्कूल सुरापुर, संघमित्रा पब्लिक स्कूल मैरवा रोड, पकवलिया, डीएवी पब्लिक स्कूल कबीरमठ एवं कंधवारा, इमेनुअल उच्च विद्यालय, डॉन बास्को उच्च विद्यालय, महराजगंज रोड एवं वैशाखी और संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल मैरवा रोड सहित सुनीता एजुकेशनल ट्रस्ट के स्कूल बसों को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अधिगृहित करने का निर्णय लिया गया है. सबंधित सभी बस मलिकों से कल पूर्वाह्न तक जिला वाहन कोषांग, डीएवी कॉलेज, सीवान में बस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है.

गौरतलब है कि शनिवार को महाराष्ट्र से गोपालगंज आये जिले के कुछ प्रवासी मजदूरों/यात्रियों को गोपालगंज जिला प्रशासन द्वारा गोपालगंज से सीवान के लिए एक बस से भेजा गया था. लेकिन उक्त बस ने मजदूरों को उनके प्रखंडों तक पहुंचाने के बजाए गोपालगंज मोड़ पर ही उतार दिया. इस संबंध में मीडिया कर्मियों ने जब बस चालक से बात की तो बस चालक ने गोपालगंज जिला प्रशासन द्वारा गोपालगंज से केवल सीवान तक के लिए जारी पास को दिखाया और अपनी मजबूरी जाहिर की. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.