सीवान : गोरियाकोठी के सिसई में क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती प्रवासी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
सीवान से बड़ी खबर है, जहां क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती एक मरीज की मौत हो गयी है. घटना गोरियाकोठी थाना क्षेत्र स्थित सिसई गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सह संसाधन केंद्र में बने क्वारेंटाइन सेंटर की है. वहीं युवक की मौत के बाद मौके पर ग्रामीणों के साथ मृत्तक के परिजन हंगामा कर रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिसई गांव के कली टोला निवासी 35 वर्षीय जगन्नाथ महतो मुंबई में रहता था और बीते दिनों वापस आया था जिसके बाद उसे गांव के स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. शनिवार की देर रात अचानक उसे पेट मे दर्द की शिकायत के बाद उल्टियां होने लगी. जिसके बाद क्वारेंटाइन सेंटर पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा इंजेक्शन दिया गया और स्लाइन भी चढ़ाया गया लेकिन उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया.
वहीं सुबह जैसे ही उसके घरवालों और ग्रामीणों को उसकी मौत की खबर मिली सभी क्वारेंटाइन सेंटर पहुंच विलाप करने के साथ-साथ इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे. बताया जाता है कि मृत्तक के पत्नी के अलावें चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई जैसे रेड जोन से आने के बाद उसका सैम्पल जांच के लिए गया था लेकिन अभी उसकी रिपोर्ट नही आई थी. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.