सीवान के एमएचनगर थाना क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्टा चिमनी के पास से दो एकनाली बन्दुक और 10 जिन्दा कारतुसें मिली है. घटना थाना क्षेत्र के पियाउर गाँव की है. ईंट भट्टा चिमनी के पास बन्दुक और कारतूसो के मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.
बताया जाता है कि पियाउर गाँव में गुरूवार की सुबह जब लोग शौच के लिए गये तो पियाउर निवासी अफरोज अहमद ईंट भट्टा चिमनी के समीप झाड़ियों में बन्दुक और गोलियों को देखा. बन्दुक और गोलियों को देख गाँव के लोग सहम गये और तुरंत इसकी सुचना एमएच नगर पुलिस को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष अरुण कुमार सहित मौके पर पहुंची एमएच नगर थाना पुलिस ने बन्दुक और गोलियों को वहां से उठा कर जब्त कर लिया.
मामले में स्थानीय पुलिस ने कहा कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से अपराधी यहां कारतूस व बंदूक छुपाकर रखे थे. जिसे बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार, यह हथियार बुधवार की देर संध्या रखी गयी होगी. हालांकि ये हथियार किसके हैं इसका पता नहीं चला सका है और न ही इस हथियार के मामले में किसी की गिरफ्तारी हो सकी है.फिलवक्त, एमएच नगर थाना पुलिस ने बन्दुक और कारतूसों को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बता दे कि बरामद बंदूक और सभी 10 कर्तुसे 12 बोर की हैं.
Comments are closed.