Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा बीआरसी परिसर में नकाबपोश अपराधियों ने किया फायरिंग, लोगों में दहशत का माहौल

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बीआरसी पर सोमवार की दोपहर में नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो फायरिंग कर दिया. जिसके बाद कुछ देर के लिए बीआरसी परिसर एवं स्कूल में अपरा तफरी मच गई. वहीं फायरिंग के बाद स्थानीय लोगों और बीआरसी परिसर स्थित स्कूलों के शिक्षकों व छात्रों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

वहीं फायरिंग की सूचना लोगों द्वारा पुलिस और प्रशासन को दिया गया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. जहां जांच के दौरान परिसर से दो खोखा को भी बरामद कर लिया. जैसे ही इस बात की खबर पुलिस के वरीय अधिकारियों को लगी और खोखा बरामद हुआ तो पुलिस महकमें में भी खलबली मच गई. आखिर यह नकाबपोश अपराधी कौन थे और इनकी मनसा क्या थी ? घटना स्थल के अगल-बगल में लगे सीसीटीवी भी खंगालने के चक्कर में पुलिस प्रशासन लगी है.

बता दें कि बीआरसी परिसर में स्थित दरौंदा प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, हाई स्कूल, इंटर कॉलेज एवं मुकबधिर विद्यालय सभी एक हीं कैंपस में है. वैसी जगह पर गोली का चलना प्रशासन के लिए चुनौती कहा जाएगा. घटना के बाद उत्क्रमित, उच्चतर और माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें उनके द्वारा कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व विद्यालय के इर्द-गिर्द एवं अंदर बाहर आवश्यक रूप से घूमते है. जिससे पठन-पाठन सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में दिक्कत होती है. सूत्रों की माने तो एक बाइक पर दो नकाबपोश अपराधी आएं और बीआरसी के गेट पर फायरिंग कर और आराम से चले गए. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन ने घटना का जायजा लिया और जल्द ही इस मामले की खुलासा करने की बात कही. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply