सीवान के जिरादेई में छठ पूजा सामग्रियों से सज गये बाजार, जमकर हो रही खरीदारी
संदीप यति
सीवान के जिरादेई प्रखंड में छठ पूजा को लेकर बाज़ारो में रौनक देखने को मिल रही है. प्रखंड क्षेत्र के जामापुर, विजयीपुर, तितरा, ठेपहा आदि बाजार में छठ पूजा के समानो से सज गये हैं. यहाँ छठ पूजन सामग्रियों की अनगीनत दुकाने खुल गयी हैं.
इन दुकानों पर सुपली, दउरा, नारियल, गागल, साठी के चावल, चूड़ा, अदरख, मूली आदि सामानों की जोरदार खरीदारी हो रही है. वहीं पिछले साल की अपेक्षा इस बार पूजा की सामग्री अधिक दामो में बिक रही है. ग्राहकों की भीड़ से व्यवसायियों को अच्छा मुनाफा होने का आशा है. छठ पूजा को लेकर फलो के दामो में भी वृद्धि हुई है. यहाँ तक कि छठ पूजा को लेकर सभी छोटे-बड़े दुकानों में जमकर भीड़ लगी है. जिससे सभी छोटे-बड़े दुकानदार खुश नजर आ रहे हैं.
हालाकि इस बीच व्यवसायियों को अपने सामानों के पूरी तरह से नहीं बिकने का भी डर बना हुआ है. व्यवसायी पिंटू सेठ ने बताया कि कच्चे समान को कम ही मंगाया जाता है. क्योंकि न बिकने की स्थिति में पूंजी फसने का भी डर रहता है. व्यवसायी ने कहा कि पिछले कई सालों की अपेक्षा इस साल अच्छी बिक्री हो रही है. व्यवसायी पिंटू सेठ ने यह भी बताया कि ख़राब नहीं होने वाली जो पूजा की समाग्री बच जाती है उसके अगले साल भी बिकने की उम्मीद रहती है.
Comments are closed.